पहली बारिश का बॉम्बे
छीटें उड़ाती गाड़ियाँ
पेंच लड़ाती लाल, काली, नीली छत्रियां
प्लास्टिक में लिपटे मोबाइल पे स्टॉक मार्केट की खबरें
लोकल ट्रेन की गीली लड़ाइयाँ
ladies compartment के दरवाज़े पे चुन्नी से सर को ढंकती लड़की
गीले बालों से उलझते गोरे गाल
अशोक के पेड़ से टपकते खिडकियों पे ठंडी बूँदें
passenger से नज़रें बचाता एक rickshaw driver
पानी के छपाकों से बचते इधर उधर फांदते लोग
टपकती हुई ट्राफिक सिग्नल पे सीली हुई newspaper बेचता बूढ़ा
काले बादलों में मिलता समंदर
किसीको बारिश के थमने का सब्र नहीं है
पहली बारिश का मुंबई.
छीटें उड़ाती गाड़ियाँ
पेंच लड़ाती लाल, काली, नीली छत्रियां
प्लास्टिक में लिपटे मोबाइल पे स्टॉक मार्केट की खबरें
लोकल ट्रेन की गीली लड़ाइयाँ
ladies compartment के दरवाज़े पे चुन्नी से सर को ढंकती लड़की
गीले बालों से उलझते गोरे गाल
अशोक के पेड़ से टपकते खिडकियों पे ठंडी बूँदें
passenger से नज़रें बचाता एक rickshaw driver
पानी के छपाकों से बचते इधर उधर फांदते लोग
टपकती हुई ट्राफिक सिग्नल पे सीली हुई newspaper बेचता बूढ़ा
काले बादलों में मिलता समंदर
किसीको बारिश के थमने का सब्र नहीं है
पहली बारिश का मुंबई.